LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट यूजी परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली नीट यूजी परीक्षा 12 सितंबर 2021 को होगी. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार शाम इसका ऐलान कर दिया.

उनके मुताबिक देशभर के तमाम केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन किया जाएगा. लंबे समय से छात्र इस परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे थे.

शिक्षा मंत्री ने बताया कि नीट यूजी के लिए आवेदन की प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर 13 जुलाई 2021 शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी.

धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए 198 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. साल 2020 में 155 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था.

इस बार कोरोना के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या को भी बढ़ाया गया है. कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर फेस मास्क दिया जाएगा. उनके एंट्री और एग्जिट के दौरान कॉन्टैक्टलैस रजिस्ट्रेशन, प्रॉपर सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार सीटिंग प्लान बनाया गया है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट परीक्षा का आयोजन करेगा. एनटीए ने कोरोना महामारी की स्थितियों को ध्यान में रखकर परीक्षा की तैयारी की है. आप एप्लिकेशन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए

एनटीए की वेबसाइट https://ntaneet.nic.in/Ntaneet पर विजिट कर सकते हैं. एप्लिकेशन प्रोसेस मंगलवार शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी. हर साल लाखों छात्र नीट की परीक्षा में शामिल होते हैं.

Related Articles

Back to top button