अभिनेत्री नोरा फतेही ने एक बार फिर गाउन पहन कर फैंस को चौकाया

नोरा फतेही जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म ‘भुज’ में एक्टिंग करती हुई नजर आएंगी. इस फिल्म का ट्रेलर आज ही रिलीज हुआ है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, डांस और एक्टिंग के साथ-साथ नोरा अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं.
वैसे तो 29 साल की नोरा हर तरह के आउटफिट्स को आसानी से कैरी कर लेती हैं लेकिन उन्हें बॉडीकॉन ड्रेसेस बेहद पसंद है और उनके इंस्टाग्राम पर इस बात के कई सबूत मौजूद हैं. नोरा कई बार बॉडीकॉन आउटफिट्स में अपना शानदार फिगर फ्लॉन्ट कर चुकी हैं.
हाल ही में नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो पिस्ता ग्रीन कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस में नजर आईं. इस स्लीवलेस स्ट्रेपी ड्रेस के साथ नोरा ने स्लीक हेयर, सिल्वर हूप्स और हील्स को पेयर किया. लुक को पूरा करने के लिए नोरा ने व्हाइट स्लिंग बैग कैरी किया था.
लगता है नोरा फतेही को चमकने का कुछ ज्यादा ही शौक है. यहां देखें उन्होंने कैसे एक झिलमिलाती सिल्वर ड्रेस को नज़ाकत से कैरी किया है. इस फुल स्लीव्स ड्रेस में नोरा काफी हसीन लग रही हैं. स्ट्रेट हेयर और डायमंड इयररिंग्स ने उनके लुक को पूरा किया था.
नोरा के इस लुक को देख कर आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. नोरा यहां एक ब्लेज गाउन में अपनी आदाओं का जादू चला रही हैं. थाई-हाई स्लिट वाले इस गाउन को नोरा ने मैचिंग हील्स और सॉफ्ट कर्ल के साथ टीमअप किया था.