उत्तर प्रदेश
राज बब्बर ने कहा, विवेक तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस का रोल संदिग्ध
एपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की गोली से मौत के बाद सियासत भी तेज हो गई है। आज उनके आवास लखनऊ में न्यू हैदराबाद कालोनी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
पीडि़त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे राज बब्बर ने स्वर्गीय विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी से कहा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आप तथा परिवार का हाल जानने के साथ ही इस प्रकरण की पूरी रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि इस भयंकर दुख की घड़ी में कांग्रेस सदैव आपके साथ है। विवेक तिवारी की नृशंस हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस का रोल बेहद खराब है। पुलिस ने ड्यूटी के समय शराब के नशे में रहने वाले दोनों सिपाहियों का मेडिकल नहीं कराया। इसके साथ ही अन्य कई पहलुओं की पड़ताल नहीं की गई है। हत्या के दोनों आरोपी सिपाहियों ने शराब पी रखी थी। उन्होंने कहा कि हम इस घटना राजनीतिक रूप नहीं देना चाहते। हम लोग पीडि़त परिवार की स्वयं देखभाल करेंगे।