LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर साधा निशाना कहा। …

संगमनगरी प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में एटीएस द्वारा अलकायदा के दो आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट पर पलटवार किया है.

डिप्टी सीएम ने कहा है कि आतंकवाद और देश की सुरक्षा के मामले में मायावती और अखिलेश यादव को तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करनी चाहिए. डिप्टी सीएम ने कहा है

कि मायावती और अखिलेश यादव इसे चुनावी चश्मे से कतई न देखें. उन्होंने कहा है कि सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई को लेकर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

गौरतलब है कि मायावती ने ट्वीट कर अलकायदा के आतंकियों के पकड़े जाने को गंभीर मामला बताया था. उन्होंने आशंका जाहिर की थी कि चुनाव से पहले यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित हो सकती है.

यह भी कहा था कि अगर आतंकियों के पकड़े जाने का मामला सही है तो यह गंभीर विषय है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को प्रयागराज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों को उनके सफल कार्यकाल को लेकर बधाई दी.

वहीं योगी सरकार की नई जनसंख्या नीति को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा है कि जनसंख्या विस्फोट एक गंभीर समस्या है. उन्होंने विपक्ष के विरोध को गलत बताया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कोशिश शुरू कर दी है.

उन्होंने नई जनसंख्या नीति को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए कहा है कि विपक्षी को इसे चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. डिप्टी सीएम ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की चुनी हुई सरकार है और उसके कार्यकाल के आखिरी दिन तक उन्हें फैसले लेने का भी पूरा अधिकार है.

Related Articles

Back to top button