उत्तर प्रदेश
कन्नौज में कांग्रेस नगर अध्यक्ष समेत सात को जुआ खेलते पकड़ा
कन्नौज पुलिस ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष समेत सात लोगों को जुआ खेलते पकड़ लिया। तलाशी में पुलिस ने छह हजार रुपये बरामद करने का दावा किया है, जबकि मौके पर लाखों रुपये मिलने की चर्चा रही। वहीं छापा पड़ते ही कई जुआरी मौके से फरार हो गए।
कन्नौज के खैर नगर रोड पर काली देवी मंदिर के पास जुआ खेला जा रहा था। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। पुलिस ने इंदिरा नगर निवासी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष लियाकत अली, बौद्ध नगर के माधव सिंह, पन्नापुरवा के रामदत्त, गांधीनगर के सुरेंद्र कुमार, नथापुरवा के रघुवीर सिंह, आजाद नगर के आमिर खान व सुभाष नगर के राजेश को पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी में उनके पास से छह हजार रुपये बरामद होने की बात कही।
कोतवाली प्रभारी अमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपितों को जेल भेजा जाएगा। उधर, मामले में कांग्रेस के कन्नौज जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा का कहना है कि प्रकरण से पार्टी हाई कमान को अवगत कराया गया है। लियाकत अली को पार्टी ने नगर अध्य्क्ष पद से हटा दिया है। उनके इस कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है।