LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए उत्तराखंड में कर्फ्यू 20 जुलाई तक बढ़ा

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू 20 जुलाई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान नए निर्देश जारी करते हुए शादी और अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है.

बीते 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए है. इस अवधि में 205 मरीज ठीक हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है. इस समय राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,41,230 है जबकि 3,26,968 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7341 तक पहुंच गया है और सक्रिय मामलों 932 है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था उनकी प्राथमिकता है कि उत्तराखंड को अगले तीन महीने में पूरी तरह से वैक्सीनेट किया जाए. धामी ने ये भी कहा था कि महाकुंभ जैसा कोई जोखिम नहीं उठाएंगे.

Related Articles

Back to top button