बिहार में बीते 24 घंटे में आये कोरोना के लगभग 72 नए मामले

बिहार में कोरोना के 72 नए संक्रमित मिले हैं. इनमें पटना जिले से कुल नौ नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में करीब 1.02 लाख टेस्ट में ये नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, विभाग ने सोमवार को ही कोरोना से एक मौत की पुष्टि की है.
सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 13 जिले ऐसे हैं जहां से एक भी नए केस नहीं मिले. इनमें अरवल, औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नवादा, रोहतास, सारण,
शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी और सिवान जिले से सोमवार को नए संक्रमित नहीं मिले. वहीं, बाकि जिलों में एक भी दो अंक में पॉजिटिव केस नहीं मिले. यानी इन जिलों में नए संक्रमितों की संख्या दस से कम ही रही है.
स्वस्थ हुए मरीज- 127
कोविड की जांच- 1,02,083
अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,12,947
रिकवरी रेट- 98.56 फीसद
एक्टिव मरीज- 788
बता दें कि बिहार में अनलॉक-4 चल रहा है. लगातार केसों की संख्या घट रही है. इसको देखते हुए छूट भी दी जा रही है. लोगों से कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी की जा रही है.
वहीं, वैक्सीन लगवाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. केस की संख्या को देखखर यह माना जा रहा कि आने वाले समय में काफी जल्द बिहार में कोरोना के मामले खत्म हो जाएंगे.