LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की किताब उन्ही के लिए बनी मुसीबत

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने शुक्रवार को अपनी नई किताब ‘करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल’ फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने इसे किताब को अपना ‘तीसरा बच्चा’ बताया है.

इस किताब की वजह करीना कपूर के खिलाफ विरोध हो हो गया है. करीना कपूर के खिलाफ ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा है.

दरअसल, दो दिन पहले करीना कपूर अपनी किताब के एलान से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह अपने किचन में हैं और पूछती हैं कि क्या बन रहा है?

इसके बाद ओवेन के खोलती हैं और उसमें एक किताब निकालती हैं और कहती हैं ये बन रहा हैं. किताब के कवर पर करीना कपूर का फोटो है और किताब का नाम ‘करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल’ लिखा है.

ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड ने किताब के नाम पर आपत्ति जताई है. ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड के अध्यक्ष डायमंड युसुफ ने कानपुर के चुन्नीगंज स्थित सीमेट्री में बैठक आयोजन किया.

इस बैठक में करीना कपूर के अपनी प्रिग्नेंसी के अनुभवों के बताने वाली इस किताब का नाम प्रेग्नेंसी बाइबल रखने का विरोध किया गया. बोर्ड ने किताब का ये नाम रखने की निंदा की है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने पर सहमति जता दी गई है. अब बोर्ड तमाम कानूनी पहलुओं के समझते हुए शिकायत दर्ज करवा सकता है.

वहीं, करीना कपूर ने किताब से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने लिखा,” ये जर्नी काफी रही है … मेरी प्रेग्नेंसी और मेरी प्रेग्नेंसी बाइबल दोनों.

अच्छे दिन और बुरे दिन थे; कभी-कभी मैं काम पर जाने के लिए बैचेन हो जाती थी और कई बार मुजे बिस्तर से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करना पड़ता था. इस किताब में मेरे दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान शारीरिक और भावनात्मक अनुभवों के बताती है.”

Related Articles

Back to top button