दिल्ली एनसीआर

राजीव चौक पर यात्रियों को राहत, अब इस मेट्रो स्टेशन पर होती है सबसे ज्यादा भीड़

राजीव चौक अब दिल्ली मेट्रो का सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन नहीं रहा। फेज तीन की मजेंटा व पिंक लाइनों पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने व नए इंटरचेंज स्टेशन खुलने से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों का आवागमन कम हो गया है। इसकी जगह कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन ने ले ली है। यह मेट्रो का सबसे बड़ा ट्रांजिट प्वाइंट बनकर उभरा है।

पहले इस स्टेशन से प्रतिदिन करीब पांच लाख यात्री सफर करते थे पर पिछले साल दोगुना किराया वृद्धि के बाद मेट्रो में सफर महंगा हो गया और यात्रियों की संख्या घट गई। लिहाजा, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी भरकम गिरावट हुई।

इसके बाद मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिमी से बॉटेनिकल गार्डन के बीच और पिंक लाइन पर लाजपत नगर से मजलिस पार्क के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू होने से हॉज खास, बॉटेनिकल गार्डन, आइएनए व कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन नए इंटरचेंज प्वाइंट के रूप में सामने आए। इस कारण नोएडा से दक्षिणी दिल्ली व गुरुग्राम जाने के लिए राजीव चौक से मेट्रो बदलने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि मजेंटा लाइन के जरिये लोग बॉटेनिकल गार्डन से सीधे दक्षिणी दिल्ली पहुंच जाते हैं।

इसके अलावा हौज खास स्टेशन पर मेट्रो बदलकर गुरुग्राम पहुंचना अब आसान हो गया है। इसी तरह आइएनए व कालकाजी मंदिर इंटरचेंज स्टेशन से आवागमन आसान हो गया है। वहीं कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन येलो लाइन, रेड लाइन (दिलशाद गार्डन-रिठाला) व वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-फरीदाबाद) इन तीन मेट्रो कॉरिडोर से जुड़ा है। इस वजह से भी कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन का सबसे बड़ा ट्रांजिट प्वाइंट बनना तय था।

Related Articles

Back to top button