पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 90 नये मामले आये
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गत एक दिन में कुल 2,56,975 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 6,13,38,782 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 90 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 134 लोग तथा अब तक कुल 16,83,453 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.6 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना के कुल 1428 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की पाॅजिविटी दर 0.04 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,213 क्षेत्रों में 6,48,373 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,59,159 घरों के 17,23,78,901 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटों में 6,39,217 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी है। पहली डोज 3,24,68,531 लोगों को तथा दूसरी डोज 60,84,096 लोगों को तथा अब तक कुल 3,85,52,627 डोजें लगायी गयी हैं।