प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0 ने किया मोहनलालगंज उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण
प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0 द्वारा 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र, मोहनलाल गंज (ओल्ड) एवं उप अधिकारी कार्यालय मोहनलाल गंज का रात्रि निरीक्षण कर 250 के0वी0ए0 परिवर्तक के लोड की जांच की।
मुख्य अभियन्ता (वितरण), सिस-गोमती ने 220 के0वी0ए0, कानपुर रोड एवं 33/11 के0वी0ए0 जी0आई0एस0 बस स्टैन्ड 220 के0वी0ए0 उपकेन्द्र कानपुर रोड की नाइट पैट्रोलिंग की।
अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, राजभवन ने रथखाना, मोलवीगंज अमीनाबाद में मॉर्निग रेड की कार्यवाही एवं नरही फॉरेस्ट कालोनी के परिवर्तक नरही के पास उमराव सिंह पार्क के परिवर्तक एवं न्यू कैन्ट उपकेन्द्र के परिवर्तक की जांच लोड बैलेसिंग की कार्यवाही की गयी।
अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-सप्तम के नेतृत्व के अधिशासी अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा आशियाना उपकेन्द्र वृन्दावन सेक्टर-3 एवं सेक्टर-6 में ठाकुर प्रसाद मन्दिर के पास स्थापित 400 के0वी0ए0 परिवर्तक के लोड की जांच नाइट पैट्रोलिंग की गयी।
अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, रहीमनगर ने सेक्टर-13 विकासनगर के अन्तर्गत 630 के0वी0ए0 परिवर्तक की लोड बैलेसिंग कल्याणपुर उपकेन्द्र कमला नेहरू नगर में स्थापित 630 के0वी0ए0 परिवर्तक तथा खुर्रम नगर में स्थापित विभिन्न परिवर्तकों की जांच कर लोड बैलेसिंग एवं नाइट पैट्रोलिंग की कार्यवाही की।
ठाकुरगंज क्षेत्र में अधिशासी अभियन्ता द्वारा चौपटिया में नाइट पैट्रोलिंग के दौरान परिवर्तक के लोड को चेक कराने एवं बैलेसिंग का कार्य किया गया।
अधिशासी अभियन्ता चिनहट द्वारा 33/11 के0वी0ए0 कमता उपकेन्द्र में पीक ऑवर्स लोड की जांच का कार्य किया गया।
अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, लेसा सेस-प्रथम द्वारा उतरेटिया के एच0 ब्लाक साउथ सिटी में नाइट पैट्रोलिंग कर परिवर्तक की लोड बैलेसिंग की गयी।
विधानसभा मार्ग में स्थापित 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र की अधिशासी अभियन्ता, हुसैनगंज द्वारा नाइट पैट्रोलिंग के दौरान लोड बैलेसिंग की कार्यवाही की गयी। इसी क्रम में ओ0सी0आर0 गेट, नजरबाग चोटीपार्क में 400 के0वी0ए0 एवं 630 के0वी0ए0 स्थापित परिवर्तक की भी लोड बैलेसिंग की कार्यवाही की गयी।
विद्युत वितरण खण्ड महानगर में अधिशासी अभियन्ता द्वारा आई0टी0आई0 महानगर का रात्रि निरीक्षण कर स्थापित परिवर्तकों की जांच की गयी।
विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, चौक के अन्तर्गत अधिशासी अभियन्ता द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मिलकर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु फ्लैग मार्च निकाला तथा चौक के नादान महल रोड मेहताब बाग एवं घंटाघर में परिवर्तकों की जांच करने का कार्य भी किया।
विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-तृतीय के अपट्रॉन खण्ड अधिशासी अभियन्ता द्वारा नूरबाड़ी उपकेन्द्र के रात्रि निरीक्षण का कार्य किया गया।