LIVE TVMain Slideजम्मू कश्मीरदेश

जम्मू में बीते दिन फिर देखा गया ड्रोन

जम्मू में बुधवार रात को एक बार फिर ड्रोन देखा गया है. यह ड्रोन जम्मू में वायुसेना स्टेशन के पास बीती रात देखा गया. इससे पहले मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अरनिया सेक्टर में ड्रोन देखा गया था.

मंगलवार रात ही जवानों ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक उड़ने वाली वस्तु देखी थी. बीएसएफ ने बताया कि 13-14 जुलाई की रात को अरनिया सेक्टर में रात करीब नौ बजकर 52 मिनट

पर अपने ही सैनिकों की ओर से दो सौ मीटर की ऊंचाई पर एक चमकती लाल रोशनी देखी गई. सैनिकों ने अपनी जगह से लाल रोशनी की ओर गोलीबारी की, जिसके कारण वह वापस लौट गया. हालांकि इस वस्तु के बारे में अब तक कुछ भी नहीं मिला.

इससे पहले दो जुलाई को बीएसएफ ने अरनिया सेक्टर में एक क्वाडकॉप्टर को भी वापस खदेड़ दिया था. 29 जून को, जम्मू के रत्नाचुक-कालूचक सैन्य क्षेत्र में सेना के जवानों द्वारा ड्रोन गतिविधियों पर रोक लगा दिया गया था. 27 जून को, जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर दो बम विस्फोट हुए थे, जिन पर सुरक्षा एजेंसियों को संदेह था कि ड्रोन की मदद से किया गया था.

Related Articles

Back to top button