देश में आये पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41 हजार 806 नए मरीज
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़े हैं. बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 41 हजार 806 नए मरीज मिले. इस दौरान 581 लोगों की मौत हुई है.
अच्छी खबर है कि एक दिन में 39 हजार 130 लोग स्वस्थ हुए. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 9 लाख 87 हजार 880 हो गई है. वहीं, महामारी में अब तक 4 लाख 11 हजार 989 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में फिलहाल 4 लाख 32 हजार 41 लोगों का इलाज जारी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.28 फीसदी हो गया है. फिलहाल, वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम होकर 2.21 फीसदी है.
अच्छी खबर है कि लगातार 24 दिनों से डेली पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम बना हुआ है. मौजूदा आंकड़ा 2.15 प्रतिशत पर है. साथ ही सरकार ने कहा है कि जांच की क्षमता में इजाफा हुआ है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने जानकारी दी है कि देश में अब तक 43 करोड़ 80 लाख 11 हजार 958 नमूनों की जांच की जा चुकी है. वहीं, 14 जुलाई को 19 लाख 43 हजार 488 सैंपल जांचे गए थे.
तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शासन और प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. गृहमंत्रालय ने हाल ही में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के नियमों के संबंध में पत्र लिखा है.
खबर है कि गृह सचिव ने राज्यों से कहा है कि भीड़ वाली जगहों को विनियमित करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाएं. साथ ही नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
इसके अलावा राज्य सरकारों यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कोविड संबंधी व्यवहार को लागू किए जाने में किसी तरह की ढिलाई होने पर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाए.