बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जल्द करेंगी रियल्टी शो होस्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी एक्टिंग से लोगों की खूब तारीफें बटोरी हैं, लेकिन वो अपने बेबाक बयानों के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. कई बार उनके बयानों पर बवाल मच जाता है.
लेकिन कंगना की ये बेबाकी जल्द ही एक रियल्टी शो में दिखाई देगी. सुपर स्टार अमिताभ बच्चन और सलमान खान की तरह कंगना भी एक रियल्टी शो को होस्ट करने जा रही हैं. कंगना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस शो के जरिए डेब्यू करेंगी. ये खबर उनके फैंस को खुश करने वाली है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म का दायरा भी बड़े पर्दे की तरह बड़ा है. इस प्लेटफॉर्म पर कई बड़े स्टार कदम रख चुके हैं. और अब कंगना रनौत भी रियल्टी शो ‘टैप्शन आईलैंड’ के इंडियन वर्जन में दिखाई देंगी. खबरों के मुताबिक जल्द ही इस शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी.
एक्टिंग से अलग कंगना का रियल्टी शो होस्ट करना कोई नई बात नहीं हैं. उनसे पहले भी कई बड़े स्टार इस पर हाथ आजमा चुके हैं और उन्होंने काफी स्टारडम कमाया है.
महानायक अमिताभ बच्चन सोनी टीवी के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का हर सीजन होस्ट करते हैं वहीं सलमान खान भी ‘बिग बॉस’ के जरिए अपना होस्टिंग स्किल दिखा चुके हैं.
कंगना का रियल्टी शो ‘टैंप्टेशन आइलैंड’ में कपल्स और सिंगल हिस्सा बनेंगे, इस शो में उनके पार्टनर के साथ कनेक्शन और रिलेशनशिप को टेस्ट किया जाएगा.
वर्कफ्रंट की बात करे तो कंगना के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट हैं. जल्द ही वो पॉलिटिशियन जयाललिता की जिन्दगी पर बनी फिल्म ‘थलाईवी’ में दिखाई देंगी. ये फिल्म कोरोना की वजह से रिलीज नहीं हो पाई है. इसके अलावा वो ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ जैसी फिल्मों पर भी काम कर रही हैं.