LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार यानि आज खुला मजबूती के साथ जाने ?

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुले. सेसेंक्स-निफ्टी में हरे निशान में कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स लगभग130 अंकों की बढ़त के साथ 53 हजार के पार चल रहा है. वहीं, निफ्टी भी 15,870 के स्तर के ऊपर नजर आ रहा है.

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है. अमेरिका में S&P 500 रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ तो DOW में 45 अंकों की मजबूती दिखी लेकिन एशिया में NIKKEI करीब एक परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है और SGX NIFTY पर भी हल्का दबाव देखने को मिल रहा है.

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 15871-15917 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 15953-15988 है. बेस जोन 15791-15761 और बड़ा बेस जोन15723-15700 (20 DEMA)है.

पिछले 2 सत्रों से FIIs के इंडेक्स आंकड़े अच्छे, चार्ट पर निफ्टी मजबूत नजर आ रहा है. ध्यान रहे लंबी सीरीज में ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन ज्यादा समय लेता है. 20 DEMA पर टिक रहा है, इसके ऊपर लॉन्ग रहें. 15630 पर अहम बेस है.

इस बेस के पास खरीदें और इस बेस के ऊपर की हर गिरावट को खरीदें. 15871-15917 बड़ा सप्लाई जोन, यहां मुनाफासूली करें लेकिन शॉर्ट नहीं करें. 15917 के ऊपर बंद होने पर बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिलेगा और इसके लिए 15917-15791 Day Traders की रेंज होगी.

वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 35750-35839 है. बड़ा रजिस्टेंस जोन 35980-36080 है. बेस जोन 35427-35300 (10 DEMA) और बड़ा बेस जोन 35109-35000 (20 DEMA) पर है.

ब्रेकआउट के लिए पूरी तरह तैयार रहे. 35300-35000 पर ऑप्शन बेस है इसके ऊपर की गिरावट को खरीदें. 35810-750 पर दो महीने का हाई रजिस्टेंस जोन है जो काफी अहम है.

खरीदें और पहले बेस तक की हर गिरावट को खरीदें . 35810 के ऊपर निकले तो 36000-36080 भी संभव है. SBI, ICICI Bank तेजी के लिए बिलकुल तैयार है. क्रूड की कमजोरी भी बैंकों में जान डालेगी.

NIFTY और BANK NIFTY की WEEKLY EXPIRY पर बाजार का फोकस रहेगा. CNBC-आवाज़ के TRADERS POLL में 70% जानकारों की राय है कि NIFTY की EXPIRY 15800 से 15900 के बीच कट सकती है.

आज भी IT शेयरों के लिए खास रहेगा. WIPRO, L&T INFOTECH, TATA ELXSI और CYIENT के नतीजे आएंगे. WIPRO का DOLLER REVENUE करीब 10% बढ़ सकता है. वहीं LTI के मुनाफे पर दबाव दिख सकता है.

Related Articles

Back to top button