मुंबई में अगले 24 घंटों में तेज बारिश की सम्भावना : मौसम विभाग
महाराष्ट्र की राजधानी मुबंई में तेज बारिश शुरू हो गई है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मुंबई में अगले 24 घंटों के लिए “शहर और उपनगरों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना की भविष्यवाणी की है.
आपको बता दें आईएमडी ने बीते दिन चेतावनी स्तर को ‘ऑरेंज’ से बढ़ाकर ‘रेड’ कर दिया था. शहर में मंगलवार रात से भारी बारिश जारी है, जिसके कारण कई इलाकों में पानी भी भर गया है. राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केन्द्र के वैज्ञानिक आर. के. जेनमानी ने कहा कि मुंबई के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है.
शहर की बारिश पर जारी विशेष बुलेटिन में विभाग ने कहा गया कि अगले 18 घंटे के दौरान मुंबई शहर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में छिटपुट ‘‘भारी से बुहत भारी बारिश’’ के साथ ‘‘मूसलाधार बारिश’’ होने की संभावना है.
#WATCH | Maharashtra: Heavy rain lashes parts of Mumbai; visuals from Eastern Express Highway
— ANI (@ANI) July 16, 2021
Regional Meteorological Centre, Mumbai has predicted "light to moderate rain in city & suburbs with possibility of heavy rainfall at isolated places" for the next 24 hours pic.twitter.com/g6Cr6mlNJr
उन्होंने ये भी कहा कि, भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर सकता है साथ ही बिजली और पानी की सेवाएं, स्थानीय यातायात आदि भी प्रभावित हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार रायगढ़ जिले के दादर में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 15.9 सेंटीमीटर, परेल में 13.2 सेंटीमीटर, कोलाबा में 12.9 सेंटीमीटर, वर्ली में 11.7 सेंटीमीटर, संताक्रूज में 10.6 सेंटीमीटर, बोरिवली में 10.1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.