LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश : विदिशा जिले में हुए हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में गुरुवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. लाल पठार में एक कुएं में एक बच्चा गिर गया. उसे बचाने जब लोग पहुंचे तो पूरा कुआं ही धंस गया. कुएं के आसपास भारी भीड़ थी,

जिसकी वजह से करीब 40 लोग उसमें गिर गए. कुआं धसने की इस घटना में अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15-20 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है.

हादसा होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए. NDRF की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है. घटना को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी चिंता जताई है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘विदिशा जिले के गंजबासौदा में कई लोगों के कुएं में गिर जाने का मामला सामने आया है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दुर्घटना से प्रभावित सभी लोग सुरक्षित रहें और प्रशासन उन्हें तत्परता से उपचार मुहैया कराए.’

गौरतलब है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी विदिशा जिले में ही थे. उन्होंने तुरंत एनडीआरएफ भोपाल की टीमों और अधिकारियों को मौके पर रवाना किया. जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग भी भोपाल से विदिशा पहुंचे गए थे.

Related Articles

Back to top button