बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन ने किया अपने नए घर में प्रवेश
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन और पति डेनियल वेबर ने मुंबई में एक नया घर खरीदा है. हाल ही में सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए घर की कुछ फोटोज साझा की हैं.
इतना ही नहीं सनी-डैनियल वेबर और उनके तीन बच्चों- बेटी निशा, और बेटे नूह और आशेर ने फर्श पर बैठकर पिज्जा पार्टी का भी आनंद लिया. एक्ट्रेस सनी ने अपने नए घर की फोटो पोस्ट करने के साथ ये भी बताया कि उनके जीवन का एक नया चैप्टर शुरू हुआ है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता दिखाई दे रहा है.
सनी ने फोटोज शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘यहां भारत में हमारे जीवन का एक नया अध्याय शुरू होता है. मुझे उस घर और जीवन से प्यार है जिसे हमने यहां बनाया है और ये बहुत खूबसूरत घर है. हमारे 3 सुंदर बच्चों के लिए ये घर बहुत ही परफेक्ट है.’
एक फोटो में हम देख सकते है कि सनी को उनके पति डेनियल ने गोद में उठा रखा है और वो खुशी-खुशी अपने घर में एंट्री करते दिखाई दे रहे हैं. खैर, सनी और डेनियल का लॉस एंजिल्स में भी एक घर है.
सनी लियोन को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना काफी पसंद है और वो अक्सर अपने परिवार की तस्वीरें साझा करती दिखाई देती हैं. सनी लियोन और डेनियल वेबर ने 2017 में बेटी निशा को गोद लिया था,
जबकि जुड़वां नूह और अशर 2018 में सरोगेसी के जरिए पैदा हुए थे. बॉलीवुड में सनी लियोन को लैला मैं लैला, देसी लुक, सयान सुपरस्टार और बेबी डॉल जैसे गानों में अभिनय करने के लिए जाना जाता है. सनी लियोन ने टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 13 को भी होस्ट किया.