बिग बॉस फेम शहनाज गिल छाई टॉप मैगजीन के कवर पर
बिग बॉस फेम शहनाज गिल शो से निकलने के बाद काफी स्टाइलिश हो चुकी हैं लेकिन आज जो शहनाज़ गिल की तस्वीर सामने आई है उसे देख लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए हैं.
शहनाज टॉप मैगजीन के कवर पर छाई वो भी इस कदर कि लोग उनके स्टाइल को देखकर आहें भर रहे हैं. प्लेटिनम बोन्ड विग और ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप ड्रेस में शहनाज कुछ अलग ही लग रही हैं. आज से पहले इस सेलेब्रिटी का ऐसा अंदाज कभी नहीं देखा गया.
फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पेज पर आना वाकई बड़ी बात होती है और शहनाज ने ये कर दिखाया है. हालांकि शहनाज ने इस मंजिल को पाने के लिए एक लंबा सफर तय किया है लेकिन अब वो इस मुकाम पर आकर काफी खुश हैं.
शहनाज गिल बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट थीं. जब वो शो में आईं तो उन्हें इतने लोग नहीं जानते थे. लेकिन इस शो ने उनकी किस्मत बदल दी. यहां आने के बाद उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी मिली जिसका अंदाजा उन्हें खुद भी नहीं था.
उनका क्यूट अंदाज और भोलापन हर किसी को भाया. लिहाजा वो लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गईं. शो में उनका नाम सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ा. शो में सिद्धार्थ के साथ उनकी मीठी तीखी नोक झोक ने शो की टीआरपी खूब बढ़ाई.
आमतौर पर शो खत्म होने के बाद लोगों की जिंदगी वहीं पुराने ढर्रे पर आ जाती है लेकिन शहनाज को जो भी शो से मिला उससे ज्यादा शो से निकलने के बाद उन्होंने जिंदगी में पाया. वो वीडियो सॉन्ग में नजर आई, नामचीन लोगों के साथ उन्होंने काम किया और आज वो अपनी जिंदगी के खूबसूरत मुकाम पर हैं.