LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश में आये कोरोना के लगभग 88 नए मरीज सामने

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले की स्थिति स्थिर बनी हुई है. हर दिन करीब 40 हजार नए केस सामने आ रहे हैं. शनिवार सुबह को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,079 नए कोरोना केस आए

और 560 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले शुक्रवार को 38,949 और गुरुवार को 41,806 नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 43,916 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 6397 एक्टिव केस कम हो गए.

कोरोना एक्टिव केस भी चार लाख से ज्यादा हैं. देश में 4 लाख 24 हजार लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. अब तक कुल 4 लाख 13 हजार 91 लोगों की मौत हो चुकी है.

अच्छी बात ये है कि अब तक कुल 3 करोड़ 2 लाख 27 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 10 लाख 64 हजार लोग संक्रमित हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 16 जुलाई तक देशभर में 39 करोड़ 96 लाख 95 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 42 लाख 12 हजार टीके लगाए गए.

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 44 करोड़ 20 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 19.98 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस डेढ़ फीसदी से कम हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का छठा स्थान है.

कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.उत्तर प्रदेश में छह संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 88 नए मरीज पाए गए. अब तक कुल मरने वालों की संख्या 22,711 हो गई, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,07,741 पहुंच गया है.

Related Articles

Back to top button