जाने कब घोषित होंगे यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम 2021 इस सप्ताह और यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 2021 जुलाई के अंत तक आने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित करेगा. परिणाम डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी.
UPMSP ने रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स का यूज करके रोल नंबर सर्च करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर एक लिंक भी एक्टिव कर दिया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के 56 लाख से अधिक छात्र अपने बोर्ड के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कक्षा 10 के छात्रों की संख्या 29,94,312 और कक्षा 12 के छात्रों की संख्या 26,09,501 है.
बता दें कि एग्जाम कैंसल होने के बाद यूपी बोर्ड ने वैकल्पिक मूल्यांकन योजनाओं की घोषणा की थी जिसके अनुसार परिणाम तैयार करने के लिए पिछली परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन पर विचार किया जाना है.
कक्षा 12 के परिणाम के लिए UPMSP 50:40:10 फॉर्मूले का उपयोग करेगा. यानी 50 प्रतिशत अंक कक्षा 10 से होंगे, कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा या अर्ध-वार्षिक परीक्षा से 40 प्रतिशत अंक होंगे।
बाकी 10 फीसदी अंक 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के होंगे. वहीं यूपी बोर्ड 10वीं का परिणाम 50:50 फॉर्मूले पर आधारित होगा. इसमें कक्षा 9 में प्राप्त अंकों को 50 प्रतिशत और कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों को भी पचास प्रतिशत वेटेज दी गई है.
परिणाम जारी किए जाने के दिन सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं
यूपी बोर्ड हाई स्कूल (दसवीं कक्षा) परीक्षा – 2021 परिणाम’ या ‘यूपी बोर्ड उच्च माध्यमिक (कक्षा बारहवीं) परीक्षा – 2021 परिणाम’ पर क्लिक करें.
अपने लॉगिन क्रेडेंशियल में Key करें
सबमिट करें और अगले पेज पर रिजल्ट चेक करें