LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने जारी की विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक कैलेंडर को लेकर गाइडलाइन

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन यानी यूजीसी ने कोरोना महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को परीक्षाओं और शैक्षणिक कैलेंडर को लेकर गाइडलाइन जारी की है.

इसमें कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के फर्स्ट ईयर कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी कर ली जानी चाहिए. इसके बाद शैक्षणिक सत्र एक अक्टूबर से शुरू करना है.

यूजीसी ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि महामारी से बचाव संबंधी जारी दिशानिर्देश इस सत्र में भी लागू होंगे. साथ ही फाइनल ईयर/टर्मनिल सेमेस्टर की परीक्षाएं भी 31 अगस्त तक संपन्न कराना अनिवार्य है. आयोग ने कहा है कि ये परीक्षाएं कोविड प्रोटोकॉल के तहत ऑनलाइन या ऑफलाइन कराई जा सकती हैं.

यूजीसी अपनी गाइडलाइन में यह भी कहा है कि मिड सेमेस्टर या ईयर के छात्रों को मार्क्स 2020 के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार ही आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे.

यूजीसी ने अपने नोटिस में कहा है कि वर्तमान में जारी गाइडलाइन को यूजीसी द्वारा 29 अप्रैल 2020 और 06 जुलाई 2020 को शिक्षण के तरीके, परीक्षाओं के संचालन, सोशल डिस्टेंसिंग आदि को लेकर जारी गाइडलाइन के साथ पढ़ा जाना चाहिए.

शैक्षणिक सत्र 2021-22 में ग्रेुजएशन के कोर्स में एडमिशन को लेकर यूजीसी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार, इसमें एनरोलमेंट सीबीएसई, आईसीएसई और राज्य बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू किए जाएं.

यह प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी करके एक अक्टूबर से क्लास स्टार्ट की जाएं. खाली रह गई सीटें भी 31 अटूबर तक भर ली जानी हैं. जबकि छात्रों के सपोर्टिव डॉक्यूमेंट्स 31 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button