ब्रिटेन में आये कोरोना के एक बार फिर से 50 हजार से ज्यादा मामले
ब्रिटेन में एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते स्थिति गंभीर होती जा रही है. जनवरी के बाद से यहां पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
साथ ही पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के चलते 49 लोगों की मृत्यु भी हुई है. कुछ पाबंदियों को छोड़कर सोमवार से ब्रिटेन में लॉकडाउन के नियम खत्म होने जा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण के मामलों में वृद्धि संक्रमण के मामलों में वृद्धि चिंता का विषय बन सकता है.
ब्रिटेन के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 51,870 नए मामले सामने आए हैं जो कि इसी साल 15 जनवरी के बाद से अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. ब्रिटेन में अब तक 8 जनवरी को कोरोना के सबसे अधिक 68,053 मामले मिले थे. ॉ
हेल्थ सेक्रेटेरी साजिद जावेद पहले ही इस बाक को लेकर चेतावनी दे चुके हैं कि यहां 19 जुलाई तक कोरोना के रोजाना के मामलों की संख्या 50,000 तक पहुंच सकती है. साथ ही उन्होंने कहा था कि आने वाले कुछ समय में ये संख्या एक लाख प्रतिदिन के पार भी जा सकती है.
मामलों में वृद्धि के बावजूद ब्रिटिश सरकार अब भी 19 जुलाई को, इंग्लैंड में लगी सभी पांबदियों को हटाने की तैयारी में है. हालांकि, कई वैज्ञानिकों का कहना है कि सरकार का यह कदम खतरनाक होगा.
इंग्लैंड के चीफ मेडिकल ऑफिसर प्रोफेसर क्रिस व्हिटी ने चेतावनी दी है कि कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या जल्द ही बेहद तेजी से बढ़ सकती है.
उन्होंने कहा अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड मरीजों की संख्या हर तीन हफ्तों में दोगुनी होती जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा, “हम अब भी इस खतरे से बाहर नहीं आए हैं. यदि सोमवार से लॉकडाउन के नियमों में छूट दी जाती है तो इस दौरान लोगों को सही एहतियात बरतनी चाहिए