LIVE TVMain Slideदेशविदेश

ब्रिटेन : स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद हुए कोरोना से संक्रमित

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और होम क्वारंटीन में हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बीमारी के हल्के लक्षण हैं.

जाविद ने ट्वीट किया आज सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. मैं अपनी पीसीआर जांच के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन सौभाग्य से मैंने टीका लगवा लिया था और लक्षण हल्के हैं

उन्होंने लिखा यदि आपने टीका नहीं लगवाया है तो कृपया टीकाकरण कराने के लिए आगे आएं स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में लिखा मैंने टीके की दोनों खुराक ले ली थीं और अब तक मेरे लक्षण बहुत ही हल्के हैं

संक्रमण फैलने के पीछे की वजह डेल्टा वेरिएंट है, जो तेजी से फैल रहा है. बीते गुरुवार को ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने घोषणा की थी कि ब्रिटेन में दो-तिहाई वयस्कों को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक मिल गई हैं.

साल 2020 में महामारी की पहली लहर के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए थे. इस बीच, ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के 51,870 नए मामले सामने आए, जो 15 जनवरी के बाद सर्वाधिक आंकड़ा है.

देश में महामारी से 49 और लोगों की मौत होने की खबर है. उल्लेखनीय है कि इंग्लैण्ड क्षेत्र में सोमवार से लॉकडाउन के नियम समाप्त होने जा रहे हैं. कुछ विशेषज्ञों ने संक्रमण दर अधिक होने के कारण मास्क सहित कुछ कानूनी प्रतिबंध बनाए रखने का आह्वान किया है.

Related Articles

Back to top button