LIVE TVMain Slideदेशबिहार

औरंगाबाद शहर की दर्जनों दुकानें में लगी भीषण आग

शहर के सब्जी मंडी के समीप स्थित नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन श्वेता गुप्ता के फौजदारी बाबू मार्केट स्थित मो. तुफैल अंसारी के कपड़े की दुकान में शनिवार की रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें काफी तेज हो गईं.

जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस बीच पूर्व चेयरमैन भी घिर गईं. उन्हें और उनके पति शिव गुप्ता के साथ बच्चों को स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद निकाला.

आग की लपटों को देखकर आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना और दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार दल बल के साथ पहुंचे. जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती तब तक आग की वजह से करीब दर्जन भर दुकानों के सामान जलकर राख हो गए.

इस अगलगी की घटना में कई बड़े मोटर पार्ट्स के गोदाम, प्रिंट की दुकानें, साइकिल गोदाम जल गए हैं. आग पर काबू पाने के लिए रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, सचिव दीपक कुमार, व्यवसायी पंकज वर्मा, राहुल कुमार गुप्ता, समाजसेवी मितेंद्र कुमार सिंह सहित कई अन्य समाजसेवी लगे रहे.

काफी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटे में चार दमकल की गाड़ियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग लगने के पीछे शॉर्ट-सर्किट की बात कही जा रही है. घटना में करोड़ों रुपये के वस्त्र, साइकिल पार्ट्स, साड़ियां सहित अन्य सामान के जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button