LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

मुख्यमंत्री 19 जुलाई, 2021 को क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 19 जुलाई, 2021 को यहां क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इनका चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री जी प्रतीक स्वरूप कुछ नवचयनित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा व्यायाम प्रशिक्षकों को अपने कर-कमलों से नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इस अवसर पर वे नवचयनित अधिकारियों व प्रशिक्षकों को सम्बोधित भी करेंगे।

यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तहत 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को तैनाती दी जा रही है। यह कार्यक्रम राज्य सरकार के ‘मिशन रोजगार’ श्रृंखला की नई कड़ी है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर अन्य नवचयनित अधिकारियों व प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र उनके गृह जनपद के एन0आई0सी0 पर तत्समय वितरित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button