आइये जाने भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आज SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम 2021 घोषित किए जाने की संभावना है. SBI परिणाम 2021 SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in जारी किया जाएगा.
जिन कैंडिडेट्स ने 10 से 13 जुलाई 2021 के बीच SBI क्लर्क 2021 की प्रीलिम्स परीक्षा दी थी वे लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण आईडी या रोल नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड का यूज करके परिणाम चेक कर सकते हैं.
एसबीआई क्लर्क 2021 प्रीलिम्स स्टेज को क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार SBI क्लर्क 2021 की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल होंगे.
सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
“लेटेस्ट अपडेट” सेक्शन में SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें.
साइन इन करने के लिए SBI क्लर्क 2021 लॉगिन डिटेल्स जैसे रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करें.
एसबीआई क्लर्क रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
एसबीआई रिजल्ट 2021 और सेक्शन वाइज कटऑफ चेक करें.
भविष्य के उपयोग के लिए SBI क्लर्क परिणाम 2021 डाउनलोड करें.
बता दें कि एसबीआई क्लर्क नोटिफिकेशन 27 अप्रैल 2021 को जारी किए गए थे. एसबीआई क्लर्क एग्जाम 2021 10 जुलाई से 13 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी. वहीं एसबीआई रिजल्ट 2021 के आज जारी किए जाने की संभावना है.
बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक जूनियर एसोसिएट के पद पर उम्मीदवारों को नियुक्त करने के लिए हर साल एसबीआई क्लर्क परीक्षा आयोजित करता है. SBI क्लर्क भर्ती प्रक्रिया के दो चरण हैं – प्रारंभिक और मुख्य. मुख्य परीक्षा के लिए SBI क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 जल्द ही SBI द्वारा ऑनलाइन मोड में जारी किए जाने की उम्मीद है.