LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश
आज यानि सोमवार को मिशन रोजगार के तहत लगभग 534 अभ्यर्थियों को योगी आदित्यनाथ देंगे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मिशन रोजगार के तहत 534 अभ्यर्थियों को शाम चार बजे नियुक्ति पत्र बांटेंगे. मुख्यमंत्री आज क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
इनका चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा किया गया है. इस अवसर पर सीएम योगी नवचयनित अधिकारियों व प्रशिक्षकों को सम्बोधित भी करेंगे.
युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तहत 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को तैनाती दी जा रही है. इस अवसर पर अन्य नवचयनित अधिकारियों व प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र उनके गृह जनपद के एनआईसी पर उसी समय वितरित किए जाएंगे.