राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 592

एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर आने की बात खौफ का माहौल बनाए हुए है, वहीं राजधानी में लोग लगातार कोरोना से चल रही जंग को जीतते जा रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है. वहीं सिर्फ 51 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं एक दिन में करीब 80 लोग कोरोना को हरा स्वस्थ हो गए हैं.
अब राजधानी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 592 पहुंच गई है. दिल्ली में अब तक करोना को मात देने वालों की संख्या 14,09,910 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25,027 है.
वहीं कोरोना की तीसरी लहर और डेल्टा वेरिएंट के खतरे को देखते हुए अब दिल्ली में भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से य निर्णय रविवार को लिया गया.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश ने भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ पाबंदियों के साथ कांवड़ यात्रा करवाने का ऐलान किया था.
हालांकि बाद में केंद्र और सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस निर्णय पर सवाल उठने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस साल इस पर रोक लगा दी. वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी लंबी चर्चा के बाद कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी.
जानकारों का मानना है कि कांवड़ यात्रा का आयोजन करने से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा है. वहीं डेल्टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट भी इतने लोगों के एक जगह पर जमा होने के चलते तेजी से अन्य राज्यों तक अपनी पहुंच बना सकता है.
हरिद्वार में कुंभ के दौरान भी लोगों की भीड़ होने के चलते कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला था. अब सरकार कांवड़ यात्रा को पहले ही रोक कर इस संक्रमण पर लगाम लगाते हुए तीसरी लहर को आने से रोकने के प्रयास कर रही है.