सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जासूसी मामले को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
इजरायल के स्पाइवेयर पेगासस के जरिए कथित जासूसी करने के मामले में सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने सवाल किया कि पत्रकारों और राजनेताओं के फोन रिकॉर्ड करके सरकार क्या जानना चाहती है?
अखिलेश ने आगे कहा कि अगर बीजेपी ने ऐसा किया है तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए. अगर बीजेपी यह कहते हुए इनकार कर रही हैं कि वे इसके बारे में नहीं जानते हैं
तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है. बता दें कि अखिलेश ने ट्वीट कर ये भी कहा था कि फोन की जासूसी करवाकर लोगों की व्यक्तिगत बातों को सुनना ‘निजता के अधिकार’ का घोर उल्लंघन है.
What does Govt want to know by recording phones of journalists& politicians? If BJP has done it, then they should be punished. If they deny, saying they don't know about it, then it's an issue of national security: Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav on Pegasus issue, in Lucknow pic.twitter.com/4VYCwkLcDM
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2021
गौरतलब है कि मीडिया संस्थानों के एक अंतरराष्ट्रीय संगठन ने खुलासा किया है कि केवल सरकारी एजेंसियों को ही बेचे जाने वाले इजराइल के जासूसी साफ्टवेयर के जरिए
भारत के दो केन्द्रीय मंत्रियों, 40 से अधिक पत्रकारों, विपक्ष के तीन नेताओं और एक न्यायाधीश सहित बड़ी संख्या में कारोबारियों और अधिकार कार्यकर्ताओं के 300 से अधिक मोबाइल नंबर हैक किए गए हैं.
इस बीच, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिये भारतीयों की जासूसी करने संबंधी खबरों को सोमवार को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले लगाये गए ये आरोप भारतीय लोकतंत्र की छवि को धूमिल करने का प्रयास हैं.