LIVE TVMain Slideखबर 50देश

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे का हुआ एक्सीडेंट

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे अभिजीत पर्रिकर की कार बुधवार को दक्षिण गोवा के सुलकोर्न में एक्सीडेंट हो गई. एक्सीडेंट में अभिजीत को चोटे नहीं आई और वे सुरक्षित बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक कार में वह अकेले ही थे और हादसा दोपहर को हुआ. पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज किया है.

मनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र का 2019 में पैंक्रियाटिक कैंसर के कारण निधन हो गया था. उनके दो बेटे उत्पल और अभिजीत अभी राजनीति में नहीं हैं. गोवा के पूर्व सीएम की मृत्यु के बाद कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि भाजपा उनके बेटों को शामिल करना चाहती थी.

राज्य पार्टी अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने तब कहा था कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने भाइयों से भाजपा में शामिल होने का अनुरोध किया था जब वह पर्रिकर की मृत्यु के बाद उनसे मिले थे.

मनोहर पर्रिकर देश के पहले आईआईटी के छात्र थे जो मुख्यमंत्री बने और चार बार उन्होंने गोवा की कमान संभाली. पर्रिकर ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक के रूप में करियर शुरू किया था. यहां तक कि आईआईटी बंबई से स्नातक करने के बाद भी वह संघ से जुड़े रहे.

सक्रिय राजनीति में पर्रिकर का पदार्पण 1994 में पणजी सीट से बीजेपी टिकट पर चुनाव जीतने के साथ हुआ. वह 2014 से 2017 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में रक्षा मंत्री रहे.

Related Articles

Back to top button