उत्तर प्रदेश : सहारनपुर जिले में एक नाबालिग के साथ रेप की कोशिश का मामला आया सामने
यूपी के सहारनपुर जिले में एक नाबालिग के साथ रेप की कोशिश का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने प्राप्त शिकायत की आधार पर बताया कि बुधवार की रात करीब दो बजे आरोपी 15 साल की किशोरी के घर में घुस आए और चाकू की नोक पर उसके मुंह में कपड़ा डाल कर बंद कर दिया.
उन्होंने बताया कि आरोपी किशोरी को पास बने एक मकान में ले गए और उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया. हालांकि, इस दौरान किशोरी के मुंह से कपड़ा निकल गया. किशोरी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. किशोरी की आवाज सुनकर उसके पड़ोसी जाग गए.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया. हालांकि, इस दौरान एक आरोपी को ही पकड़ा जा सका. दूसरा आरोपी फरार हो गया. आरोपी हाथ लगने के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. आरोपी को फिर पुलिस के पास सौंपा गया
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.