मुनव्वर राणा को लेकर मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कही ये बड़ी बात

योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुनव्वर राणा को यूपी ही नहीं बल्कि देश छोड़ना होगा.
आनंद स्वरूप शुक्ला यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि देश को बांटने की साजिश करने वालो को कतई बख्शा नही जाएगा, बल्कि जो भारतीयों के खिलाफ खड़ा होगा वो एनकाउंटर में मारा जाएगा.
बलिया में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि 1947 में देश बांटने की साजिश के तहत जो मुसलमान देश मे रुक गए, उन्हीं में से एक मुनव्वर राणा भी हैं. आनन्द स्वरूप शुक्ला ने आगे कहा कि योगी सरकार ने इस्लामिक माफियाओं को जेल भेजकर उनकी 1200 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है.
आनंद स्वरूप शुक्ला ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अयोध्या राम मंदिर को लेकर कांशीराम के दिये गए बयान पर मायावती को पहले माफी मांगनी चाहिए फिर अपने लोगों को दर्शन के लिए अयोध्या भेजना चाहिए. मंत्री ने ये भी कहा कि मायावती दिन में सपने देख रही हैं जबकि पूरा ब्राह्मण समाज बीजेपी के साथ है.
गौरतलब है कि मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वे यूपी छोड़ देंगे. राणा ने कहा था कि योगी के दोबारा सीएम बनने पर मैं कोलकाता लौट जाऊंगा. उन्होंने आगे कहा था कि यूपी में मुसलमानों का वोट बंट जाता है.