आज प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में पदभार संभालेंगे नवजोत सिंह सिद्धू
पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू औपचारिक रूप से आज प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में पदभार संभालने जा रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पंजाब भवन पहुंच चुके हैं.
पंजाब भवन में चाय के दौरान दोनों नेता पंजाब की नई टीम और विधानसभा चुनावों के लिए आगे की रणनीति बनाने पर चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने सिद्धू के कार्यक्रम में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के जाने की पुष्टि की.
मुख्यमंत्री के साथ अपने मतभेदों को दूर करने का प्रयास करते हुए सिद्धू ने भी एक पत्र लिखकर अमरिंदर सिंह से कार्यक्रम में आने का आग्रह किया और कहा कि उनका ‘कोई निजी एजेंडा नहीं है.
सिद्धू ने कहा, ‘पंजाब के मुद्दों पर मेरे संकल्प और प्रतिबद्धता तथा प्रत्येक पंजाबी के कल्याण के लिए आलाकमान के जनहितैषी 18 सूत्री एजेंडे को पूरा करने से आप और सभी परिचित हैं.’ सिद्धू ने लिखा, ‘हमारे पंजाब कांग्रेस परिवार में सबसे बड़े होने के नाते मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया आएं और नयी टीम को अपना आशीर्वाद दें.’
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के ट्वीट के पहले, पार्टी की प्रदेश इकाई के नवनियुक्त चार कार्यकारी अध्यक्षों में से कुलजीत सिंह नागरा और संगत सिंह गिलजियान ने मुख्यमंत्री को पदभार संभालने के कार्यक्रम के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया.
निमंत्रण पत्र पर 55 से ज्यादा विधायकों ने हस्ताक्षर किए. पिछले कुछ समय से सिद्धू और अमरिंदर का टकराव चलता रहा है. अमृतसर (पूर्व) के विधायक सिद्धू ने पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के मामले के लिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था.
मुख्यमंत्री ने सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का भी विरोध किया था और कहा था कि जब तक सिद्धू उनके खिलाफ अपमानजनक ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगेंगे वह उनसे नहीं मिलेंगे.
Chandigarh: Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu arrives at Punjab Bhawan.
— ANI (@ANI) July 23, 2021
CM Amarinder Singh has invited party's MLAs, MPs & senior functionaries from the state for tea. They'll go to Punjab Congress Bhawan for installation of new Punjab Pradesh Congress Committee team. pic.twitter.com/MopjRtI5cF
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कड़े विरोध के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को सिद्धू को पार्टी की पंजाब इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था. कांग्रेस अध्यक्ष ने अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सिद्धू की सहायता के लिए संगत सिंह गिलजियान,
सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया. बुधवार को सिद्धू का समर्थन करने वाले कई विधायकों ने कहा था कि उन्हें अमरिंदर सिंह से माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है.