LIVE TVMain Slideखबर 50देश

अगर जा रहे है मथुरा-वृंदावन तो जान ले ट्रैफिक का हाल ये रहेगा ट्रैफिक में बदलाव

मथुरा-वृंदावन में गुरु पूर्णिमा पर्व शुरू हो रहा है. इस पर्व के मौके पर लाखों श्रद्धालु आते हैं. इसके साथ ही बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए भी हर रोज हजारों की संख्या में भीड़ जुटती है.

हालांकि, कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस -प्रशासन ने गुरु पूर्णिमा पर्व के लिए जुटने वाली भीड़ पर रोक लगा दी है. ट्रैफिक का डायवर्जन कर दिया गया है. बावजूद इसके सैकड़ों वाहन दूसरे रास्तों से मथुरा-वृंदावन में एंट्री करने की कोशिश करते हैं.

इसी को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे मथुरा, छटीकरा और नेशनल हाइवे से आने वाले वाहनों के लिए एक खास ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. यह प्लान 23 से 25 जुलाई तक लागू रहेगा.

यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन होते हुए दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस-वे से राया कट से उतरकर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए जाएंगे.

इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को जाएंगे.

मथुरा से वृंदावन आने वाले वाहन यहां होंगे पार्क

आईटीआई ग्राउंड पार्किंग

पागल बाबा ट्रस्ट की भूमिगत में पार्किंग

चौहान पार्किंग

वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे यह रास्ते

छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा.

मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहनों के आने-जाने पर रोक रहेगी.

एक्सप्रेस-वे से वृंदावन आने वाले वाहन दरुख पार्किंग से आगे नहीं जा सकेंगे.

यहां पार्क होंगे यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन आने वाले वाहन

मंडी पार्किंग

दारुक पार्किंग

टीएफसी मैदान पार्किंग

इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टैंड पार्किंग

छटीकरा से वृंदावन आने वाले वाहनों के लिए यहां बनी पार्किंग

वैष्णों देवी मंदिर के सामने की पार्किंग

रॉयल भारती मोड़ पार्किंग

मल्टीलेवल पार्किंग

अन्नपूर्णा पार्किंग, प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग.

हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग में पार्क होंगे.

यहां मिलेंगे ई-रिक्शा

अटल्ला चुंगी के पास वासुदेव पार्किंग

जादोन पार्किंग

Related Articles

Back to top button