मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी बारिश के आसार : मौसम विभाग
मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भोपाल के साथ-साथ होशंगाबाद संभाग में 5 इंच के करीब बारिश होने का अनुमान लगाया है. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
प्रशासन नदियों और झरने वाले स्पॉट्स पर नजर रख रहा है. लोगों को चेतावनी दी गई है. होशंगाबाद में नर्मदा का जलस्तर सेठानी घाट पर 0.7 फीट तक बढ़कर 935 फीट पर पहुंच गया है. यहां खतरे का निशान 967 फीट पर है.
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश में बैतूल और छिंदवाड़ा के हालात भी खराब हैं. यहां तेज बारिश के चलते तवा डैम तेजी से भर रहा है. 24 घंटे में सात फीट पानी बढ़ गया है. यह अब 32 फीट खाली है. उधर, पिछले 24 घंटे में छिंदवाड़ा में बारिश में 3 लोग बह गए,
इसमें 1 की मौत हो गई है, जबकि पन्ना में बिजली गिरने से 1 युवक की मौत हो गई. पन्ना में ही 2 महिलाओं की भी मौत हुई. 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज चल रहा है. इसी तरह बुरहानपुर में बारिश न होते हुए भी ताप्ती खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है.