LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

त्योहारों को देखते हुए मथुरा जिले में लगी धारा 144

यूपी के मथुरा जिले में लगभग तीन महीने तक के लिए धारा 144 लगा गी गई है. मथुरा जिला प्रशासन ने अगस्त व सितंबर के महीने में आने वाले कई त्योहारों और परीक्षाओं के आयोजन के मद्देनजर धारा 144लगाने का ऐलान किया है. 24 जुलाई से 19 सितंबर तक जिले में धारा 144 लागू कर दी है.

जिसके चलते अब कोई भी व्यक्ति, संगठन अथवा संस्था बिना सरकारी अनुमति प्राप्त किए किसी भी प्रकार का ऐसा सार्वजनिक आयोजन नहीं कर सकेंगे जिसमें पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने की संभावना हो.

जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आगामी त्योहारों, परीक्षाओं के आयोजन और कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत 24 जुलाई से 19 सितंबर तक जनपद में धारा 144 लागू कर दी है.

उल्लेखनीय है कि अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के साथ ही कई त्योहार हैं. वहीं, आगरा विश्वविद्यालय से संबद्धित महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं, उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 समेत अनेक परीक्षाएं होनी हैं.

द्वारकाधीश मंदिर में कोरोना वायरस के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस अवधि के दौरान विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि बिना मास्क पहने किसी भी भक्त को मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button