LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

उत्तराखंड : हरिद्वार जिले में दिल दहला देने वाला मामला युवक ने गला रेतकर पत्नी की की हत्या

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. आरोप है कि युवक ने गला रेतकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

इस हत्याकांड के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

हत्या का खौफनाक मंजर रोशनाबाद गांव में देखने को मिला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम राजकुमारी थी. राजकुमारी यहां किराए के मकान में रह रही थी. राजकुमारी मूल रूप से लखीमपुर खीरी की रहने वाली थी.

महिला का शव रोशनाबाद के एक होटल के पास सड़क किनारे पड़ा मिला. राजकुमारी का पति राजेश (27) अलग मकान में रहता था. महिला काफी समय से अकेली रह रही थी. राजकुमारी के दो छोटे बच्चे भी हैं.

पुलिस ने हत्या के मामले में मृतका के भाई से पूछताछ की है. मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन राजकुमारी और उसके पति राजेश के बीच किसी बात को लेकर कुछ कम समय से मनमुटाव चल रहा था.

इसी वजह से दोनों अलग रह रहे थे. राजेश उसकी बहन को खर्चा भी नहीं दे रहा था. इसका पता चलने पर वह दोनों के बीच चल रहे मनमुटाव को समाप्त कराने के लिए आया था.

उसने राजेश को फोन कर अपने बहन के कमरे पर बुलाया, जब राजेश उसकी बहन राजकुमारी के कमरे पहुंचा जहां पर दोनों के बीच विवाद लेकर बातचीत शुरू हुई.

राजेश तैश में आ गया और गाली-गलौज करने लगा. फिर राजेश ने तेज धारदार हथियार निकाल कर उसको मारने का प्रयास किया जिस पर वह अपनी जान बचाने के लिए कमरे से बाहर की ओर दौड़ा,

लेकिन राजेश उसको पकड़ नहीं सका और वापस लौटते ही पीछे आ रही बहन का गला रेतकर हत्या कर फरार हो गया. पुलिस ने हत्या के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button