LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

राजधानी दिल्ली में कोरोना के आये पिछले 24 घंटों में 66 नए मामले

कोरोना वायरस का खतरा देश में अभी भी बना हुआ है. देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी थमा नहीं है. हर रोज देश में नए कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना के कारण लोगों की हर रोज मौत भी हो रही है. इस बीच दिल्ली में अब कोरोना के कई दिनों से 100 से कम मामले देखने को मिल रहे हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 66 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 14,35,910 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 72 कोरोना वायरस के मरीज ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में अब तक 14,10,288 कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज हो चुका है.

वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण दो मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक 25043 लोगों की कोविड-19 के कारण जान जा चुकी है. फिलहाल दिल्ली में 579 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं. इनका इलाज जारी है. इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 0.09 फीसदी है.

वहीं दिल्ली में लगातार लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 70758 कोविड टेस्ट किए गए हैं. देश की राजधानी में फिलहाल 309 कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में राजधानी में 69896 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

Related Articles

Back to top button