सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
आज सावन का पहला सोमवार है. सावन के पहले सोमवार के मौके पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. यूपी के कई मंदिर श्रद्धालुओं से पटे पड़े हैं. सावन के पहले सोमवार को गोरखपुर के महादेव झारखंडी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली.
श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया. मंदिर पहुंचे लोग मास्क पहने नजर आए. साथ ही यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश: सावन के पहले दिन सोमवार को गोरखपुर के महादेव झारखंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा की। pic.twitter.com/JV4qd5O6Yd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2021
वहीं, वाराणसी में भी सावन के पहले सोमवार की धूम देखने को मिली. काशी में शिव भक्तों ने गंगा नदी में स्नान किया.सावन के महीने की शुरुआत कल (25 जुलाई) से हुई है. सावन का सोमवार भक्तों के लिए खासा महत्व रखता है.
#WATCH: उत्तर प्रदेश: सावन के पहले दिन सोमवार को वाराणसी में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया। pic.twitter.com/3or0YWXTyQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2021
बता दें कि सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है. इस बार सावन के महीने में चार सोमवार पड़ेंगे. पहला सोमवार 26 जुलाई, दूसरा 02 अगस्त, तीसरा 9 अगस्त, चौथा और आखिरी सोमवार का व्रत 16 अगस्त को रखा जाएगा