LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

नोएडा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ तीन आरोपी को दबोचा

नोएडा पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लग्जरी कार चुराने वाले तीन चोरों को धर दबोचा है. नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस और एंटी ऑटो थेफ़्ट की टीम ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि उन्होंने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 17 आलीशान कारें बरामद की है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये गिरोह ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियों को चोरी करवाता था. चोरी के बाद कारों के नंबर प्लेट, इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदल कर फर्जी दस्तावेज तैयार करके उन्हें महंगे दामों में बेच देते थे.

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस और एन्टी ऑटो थेफ़्ट सेल ने रविवार को शातिर वाहन चोरों के गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि उनकी पहचान अमित, अजमेर और संदीप के रूप में हुई है. तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. गिरोह का सरगना अमित पहले भी कई बार वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.

Related Articles

Back to top button