नोएडा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ तीन आरोपी को दबोचा
नोएडा पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लग्जरी कार चुराने वाले तीन चोरों को धर दबोचा है. नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस और एंटी ऑटो थेफ़्ट की टीम ने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि उन्होंने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 17 आलीशान कारें बरामद की है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये गिरोह ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियों को चोरी करवाता था. चोरी के बाद कारों के नंबर प्लेट, इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदल कर फर्जी दस्तावेज तैयार करके उन्हें महंगे दामों में बेच देते थे.
Well done team Sector 58 & Anti Auto Theft Cell
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) July 25, 2021
this is one of the biggest recoveries in the commissionerate till now.
Rs. 50,000-/- reward for the team @jtcpnoida https://t.co/myj0Gd9miV
अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस और एन्टी ऑटो थेफ़्ट सेल ने रविवार को शातिर वाहन चोरों के गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि उनकी पहचान अमित, अजमेर और संदीप के रूप में हुई है. तीनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. गिरोह का सरगना अमित पहले भी कई बार वाहन चोरी के आरोप में जेल जा चुका है.