LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

गोरखपुर बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी सीट से चुनाव लड़ने को कहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने सबसे बड़ी चुनौती अगले साल शुरू में ही होने वाले 2022 का विधानसभा चुनाव है. इसी कड़ी में गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने भी सीएम योगी को अपनी सीट से लड़ने की बात कही.

विपिन सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर कर्म क्षेत्र है. और वो लंबे समय तक यहां से सांसद रहे हैं. इसलिए उन्हें यहीं से चुनाव लड़ना चाहिए.

और इसके लिए मैं अपनी सीट पर उन्हें चुनाव लड़ने का न्यौता देता हूं. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर का चौमुखी विकास हुआ है. और अगर वो गोरखपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ते हैं तो इस क्षेत्र का भी मान बढ़ेगा.

बीजेपी विधायक ने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिर्फ पर्चा ही दाखिल करना होगा. यहां की जनता उन्हे बंपर वोट से विजयी बनाएगी. वहीं गोरखपुर की जनता का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर की ही किसी सीट से चुनाव लड़ना चाहिए.

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद रहे हैं इसलिए उन्हे अपना कर्म क्षेत्र छोड़कर कहीं और से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. साथ ही लोगों ने कहा कि अगर वो गोरखपुर से बाहर कहीं और से चुनाव लड़ने का मन बनाते हैं तो उन्हे वहां जाने के रोकने का प्रयास भी किया जायेगा.

बता दें कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम योगी अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं. सीएम योगी के लिए अयोध्या के विधायक ने भी सीट छोड़ने की बात कही है. राजनीतिक गलियारों में इस तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गईं.

हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. दरअसल रविवार को सीएम योगी के आगमन के दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सीएम योगी के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया था. अयोध्या से सीएम योगी के चुनाव लड़ने के सवाल पर विधायक ने खुशी जता दी.

विधायक ने कहा था कि मुख्यमंत्री अगर अयोध्या से चुनाव लड़ते हैं तो वह उनके लिए अयोध्या की सीट छोड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि सीएम योगी का अयोध्या से चुनाव लड़ना अयोध्यावासियों के लिए गर्व की बात होगी.

Related Articles

Back to top button