जाने क्या है भारतीय शेयर बाजार का हाल सेंसेक्स आया 53000 के करीब जाने निफ्टी के हाल ?
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजार ने भी लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन 15 मिनट के कारोबार के बाद सेंसेक्स हरे निशान में पहुंच गया. इसके अलावा निफ्टी भी हरे निशान में कारोबार कर रही है.
9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 26.97 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 53,002.77 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 18.10 अंकों की तेजी के साथ 15,874.15 के लेवल पर है.
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां बिकवाली देखने को मिल रही है. डाओ फ्यूचर्स में गिरावट देखने को मिल रही है हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी रही थी. इसके अलावा एशियाई मार्केट में निक्केई में तेजी है वहीं, SGX निफ्टी में करीब आधे फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.
यूरोपियन मार्केट्स में 23 जुलाई के कारोबारी दिन तेजी रही. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.85 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 1.35 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 1.00 फीसदी की तेजी रही.
सेंसेक्स के टॉप शेयर्स की बात करें तो इस लिस्ट में इंफोसिस टॉप गेनर्स है. आज इंफोसिस 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा टाइटन, आईटीसी, सन फार्मा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, पॉवर ग्रिड, एलटी, इंडसइंड बैंक, टीसीएस और एससीएल टेक समेत 17 शेयर्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो आज एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स है. इसके अलावा मारुति, एसबीआई, HDFC, ICICI Bank, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, HUL, HDFC Bank, HDFC, SBI सभी में बिकवाली हावी है.
आपको बता दें आज 5 निफ्टी कंपनियों के रिजल्ट आने हैं. निफ्टी कंपनियों के लिहाज से नतीजों का बड़ा दिन है. आज AXIS BANK, KOTAK MAH BANK, L&T, SBI LIFE और TATA MOTORS आज पहली तिमाही के RESUTLS पेश करेंगी.