पूर्व पोर्न स्टार मिया खालीफा ने पति रोबर्ट सैंडबर्ग को दिया तलाक
पोर्न स्टार रहीं मिया खालीफा पहले पोर्न फिल्मों में काम करके और बाद में पोर्न इंडस्ट्री की वजह से चर्चा में रही हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें-वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिससे उनके फैंस और फॉलोवर्स हैरान हो गए हैं. शादी के 2 साल बाद वह अपने पति रोबर्ट सैंडबर्ग से अलग हो गई हैं.
मिया खलीफा ने अपनी पोस्ट में लिखा,”हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हमने अपनी शादी को सफल बनाने के लिए सब कुछ दिया, लेकिन लगभग एक साल की थैरेपी और कोशिशों के बाद हम यह समझ गए कि हमें जीवन भर के लिए एक दोस्त मिल गया है और हमने सच में कोशिश की.”
मिया खलीफा ने आगे लिखा,”हम हमेशा एक-दूसरे से प्यार और एक-दूसरे का सम्मान करेंगे क्योंकि हम जानते हैं कि यह एक अलग घटना नहीं थी जिसकी वजह से हमारा ब्रेकअप हुआ, बल्कि मतभेदों के चलते ऐसा हुआ, जिसके लिए कोई दूसरा जिम्मेदार नहीं हो सकता. हम इस चैप्टर को बिना किसी पछतावे के बंद कर रहे हैं.”
मिया खलीफा ने आगे लिखा,”और दोनों ने अपनी शुरुआत कर रहे हैं, अलग-अलग लेकिन अतुल्य परिवार, दोस्तों और अपने कुत्तों के लिए प्यार से जुड़े. यह काफी पहले हो जाता, लेकिन हमें खुशी है कि हमने अपना समय लिया और इसे अपना सब कुछ दे दिया और यह कहते हुए दूर जा सकते हैं कि हमने अपनी पूरी कोशिश की.
Normalize “congratulations” instead of “I’m sorry” when someone gets divorced. We’re not all under the covers crying into a pint of ice cream ????
— Mia K. (@miakhalifa) July 24, 2021
मिया खलीफा ने अलग होने की जानकारी देने के बाद ट्वीट कर फैंस बधाई देने के लिए कहा. मिया ने अपने ट्वीट में लिखा,”जब कोई तलाक लेता है तो आई एम सॉरी की जगह बधाई हो कहना सीखें.” मिया के इस ट्वीट का कई लोग सपोर्ट कर रहे हैं.