LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश
बड़ी खबर : मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा देने का किया एलान
लंबी खींचतान के बाद आखिरकार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया है. लंच के बाद येदियुरप्पा राज्यपाल को इस्तीफा सौपेंगे. ये जानकारी खुद येदियुरप्पा ने दी है. येदियुरप्पा ने भावुक होते हुए कहा, ‘मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैं लंच के बाद राज्यपाल से मुलाकात करूंगा.’
खास बात ये है कि आज येदियुरप्पा सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए हैं. सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर येदियुरप्पा आलाकमान के आगे झुक गए. अब कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा आज शाम तक इसपर फैसला हो जाएगा.