प्रदेशबिहार

रोहतास: कुख्यात नक्सली राजेश शर्मा गिरफ्तार, दस सालों से थी पुलिस को थी तलाश

 बिहार के रोहतास जिले की पुलिस को आज एक बडी सफलता हाथ लगी है. जी हां रोहतास पुलिस ने आज ईनामी नक्सली राजेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि पुलिस ने एसटीएफ की मदद से पिछले 10 वर्षो से फरार 50 हजार का इनामी नक्सली राजेश शर्मा उर्फ तूफानी को गिरफ्तार. 

पुलिस को सूचना मिली थी कि राजेश शर्मा अपने घर पर ही मौजूद है. इसके बाद पुलिस राजेश शर्मा के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार करने में सफल हुई. 

तुफानी नाम से कुख्यात राजेश शर्मा के पास से दो देशी कट्टा तथा दो कारतूस भी मिले हैं. इसी साल 2007 मे बधौला थाना को बस व्लास्ट कर उडाने तथा पुलिसकर्मियों की हत्या कर हथियार लूटने का गंभीर आरोप था. रोहतास ही नहीं आसपास के कई जिलो की पुलिस को पिथले 10 सालों से इस नक्सली की तालाश थी.

नासरीगंज, राजपुर, अकोढीगोला, नौहट्टा, करगहर सहित कई थानों में दर्जनों केस में राजेश शर्मा वांछित था. राजेश शर्मा का आतंक खासकर रोहतास के मैदानी इलाके में था. लंबे समय से तलाश इस नक्सली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है

Related Articles

Back to top button