अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना

यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है.
शुक्रवार को अखिलेश यादव ने बीजेपी सांसदों के गांव-गांव जाकर ‘आशीर्वाद’ लेने को को लेकर तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा, “सुना है वो भाजपा गांव-गांव जाकर
‘आशीर्वाद’ लेगी जिसने जनता की सांस छीन ली पर ऑक्सीजन नहीं दी, महंगे सिलेंडर से चूल्हे बुझा दिए, महंगी बिजली से घरों में अंधेरा कर दिया, किसान-मजदूर, महिला, शिक्षक, युवा, दलित, पिछड़े सबका उत्पीड़न किया, काम-रोजगार दिया नहीं, रोजी-रोटी और छीन ली.
इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि भाजपा अपने उप्र के सांसदों से यूपी की दुर्दशा व दुर्गति का हाल दिल्ली बुलाकर पूछ रही है, इससे पता चलता है कि दिल्ली तथा लखनऊ में कितनी दूरी है. भाजपा चाहे कितनी भी बैठकें कर ले पर अब जनता इन्हें उठाकर और हटाकर ही दम लेगी. आंकलन बाद में और (झूठी) तारीफ़ पहले, वाह रे भाजपा.
सुना है वो भाजपा गाँव-गाँव जाकर ‘आशीर्वाद’ लेगी जिसने जनता की साँस छीन ली पर ऑक्सीजन नहीं दी; महँगे सिलेंडर से चूल्हे बुझा दिए, महँगी बिजली से घरों में अंधेरा कर दिया; किसान-मज़दूर, महिला, शिक्षक, युवा, दलित, पिछड़े सबका उत्पीड़न किया; काम-रोज़गार दिया नहीं, रोज़ी-रोटी और छीन ली। pic.twitter.com/ISKQQGhnNO
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 30, 2021
बता दें कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों को राज्य सरकार की उपलब्धियों के संबंध में पुस्तक दी हैं. एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत स्थानीय शिल्पियों द्वारा निर्मित एक बैग में मुख्यमंत्री के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालती पुस्तकें,
राज्य सरकार के लगभग 52 महीनों के कार्यकाल में जन कल्याण के विभिन्न कार्यक्रमों, उनके सफल क्रियान्वयन और उपलब्धियों को दर्शाती एक पुस्तक के अलावा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्रकाशित एक पुस्तिका भी थी. इसी दिशा में उनको उपलब्धियों की पुस्तिका भेंट की गयी जिससे वह उत्तर प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों को गांव- गांव के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकें.