क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बेटे के पहले बर्थडे पर लिखा खास नोट

टीम इंडिया के ऑल राउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है और पत्नी-बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. 30 जुलाई को हार्दिक के बेटे अगस्त्य का पहला जन्मदिन है. इस मौके पर भी उन्होंने अपने बेटे का खास वीडियो शेयर किया है और इसके साथ एक प्यारा सा नोट लिखा.
हार्दिक ने अपने इंस्टा अकाउंट पर बेटे अगस्त्य के साथ वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कई क्लिप्स हैं. जिसमें अलग-अलग मौके पर बेटे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
इसके जरिए उन्होंने अपने बेटे के साथ एक साल के रिश्ते को दिखाने की कोशिश की है. हार्दिक ने इसके साथ लिखा ‘भरोसा नहीं होता कि आप एक साल के हो गए हो, अगस्त्य आप मेरे दिल मेरी आत्मा हो,
तुमने मुझे इतना प्यार दिखाया है जिसमें मैंने कभी नहीं जाना. तुम मेरे जीवन का सौभाग्य हो, और मैं तुम्हारे बिना एक दिन भी सोच नहीं सकता. तुम्हें प्यार, मिस यू विद ऑल माई हार्ट.
हार्दिक की इस पोस्ट पर उनकी पत्नी नताशा ने भी कमेंट किया उन्होंने हार्ट इमोजी के जरिए अपनी फीलिंग्स का इज़हार किया. वहीं अब इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई है. लोग उनके बेटे को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां और अपना प्यार दे रहे हैं.
हार्दिक पांड्या इन दिनों श्रीलंका दौरे पर हैं. पिछले कुछ दिनों से वो अपनी खराब फॉर्म के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. दो दिन पहले भी उन्होंने पत्नी नताशा और बेटे के साथ एक फोटो शेयर की थी
जिसमें वो अपने परिवार को मिस करते हुए नजर आ रहे थे. हार्दिक ने इस पोस्ट के साथ लिखा था ‘मेरी आत्माएं…मेरी जिन्दगी को खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया..’