विदेश

नबंवर में होगा अमेरिका का कनाडा से व्यापारिक समझौता

विश्व के शक्तिशाली देशों में शुमार अमेरिका अब नबंवर माह से कनाडा देश से व्यापारिक समझौता करेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वे अगले माह दोनों ही देेशों के बीच होने वाले व्यापारिक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। वहीं ये नया व्यापार समझौता उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते की जगह किया जायेगा।
वहीं इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति भी इस समझौते से वेहद खुश नजर रहे हैं और उनका कहना भी है कि इस प्रकार नए व्यापारिक समझौते से वे काफी खुश हैं और अब ये नया व्यापार नबंवर तक शुरू भी कर दिया जायेगा। इसके अलावा ट्रंप ने ये भी कहा है कि व्यापार नहीं होने से देश में उदृयोगों और रोजगार का नुकसान होता जा रहा है।
गौरतलब है कि विश्व में अमेरिका एक मजबूत देशों की श्रेणी में गिना जाना वाला देश है और अमेरिका से अन्य सभी देश भी संधि करके चलते हैं। अपने व्यापारिक रिश्तों में भारत का नाम भी अमेरिका के साथ लिया जाता है। वहीं इसके अलावा रोजगार के लिए भी व्यापारिक संधियों का भरपूर लाभ देश को मिलता है।

Related Articles

Back to top button