टोक्यो ओलंपिक 2020 : भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक पर किया कब्जा सीएम योगी ने दी बधाई
भारतीय हॉकी की पुरुष टीम ने ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. जर्मनी को 5-4 से हराकर भारत ने 41 साल के मेडल के इंतजार को खत्म कर दिया है. भारत ने जर्मनी पर शानदार जीत हासिल कर कांस्य पदक जीता है. भारतीय टीम की शानदार जीत पर देशभर से बधाई मिल रही है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हॉकी टीम को जीत की बधाई दी है. योगी ने ट्वीट कर कहा, “आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता है.
आज की सफलता ने भारतीय हॉकी के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय को जोड़ा है. ‘टीम इंडिया’ की इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है. हार्दिक बधाई ‘टीम इंडिया’.
आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता है। आज की सफलता ने भारतीय हॉकी के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय को जोड़ा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2021
'टीम इंडिया' की इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है।
हार्दिक बधाई 'टीम इंडिया'।
जय हिन्द!
बता दें कि भारतीय टीम 1980 मास्को ओलंपिक में अपने आठ स्वर्ण पदक में से आखिरी पदक जीतने के 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीती है. मॉस्को से टोक्यो तक के सफर में बीजिंग ओलंपिक 2008 के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाने और हर ओलंपिक से खाली हाथ लौटने की कई मायूसियां शामिल रहीं.
आठ बार की ओलंपिक चैंपियन और दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय टीम एक समय 1-3 से पिछड़ रही थी, लेकिन दबाव से उबरकर आठ मिनट में चार गोल दागकर जीत दर्ज करने में सफल रही.
टोक्यो ओलंपिक में ये भारत का चौथा पदक है. इससे पहले वेट लिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने रजत जबकि बैडमिंटन में पीवी सिंधू और मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक जीते.